Header advertisement

किसान आंदोलन : मोदी सरकार के साथ बैठक के बाद किसान ने कहा- ‘जारी रहेगा आंदोलन, 3 दिसंबर को फिर होगी बातचीत

नई दिल्ली : मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने मंगलवार को मोदी सरकार के साथ बैठक की.

इस बैठक के बाद दोनों पक्षों ने जानकारी दी कि बैठक सकारात्मक रही और 3 दिसंबर को फिर से बैठक होगी, बैठक के बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बैठक अच्छी रही और हमने तय किया है कि तीन दिसंबर को फिर से बातचीत होगी.

हम चाहते हैं कि किसान एक छोटा समूह बनाएं लेकिन किसान नेताओं का मानना है कि सभी के साथ बातचीत होनी चाहिए, हमें इससे कोई समस्या नहीं है, तोमर ने कहा कि हमने किसानों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील की है और बातचीत के लिए आने के लिए कहा है, हालांकि फैसला संगठनों और किसानों पर निर्भर है.

किसानों के प्रतिनिधिमंडल सदस्य चंदा सिंह ने बैठक के बाद कहा कि कृषि कानून के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा, और हम सरकार से कुछ न कुछ वापस जरूर लेकर जाएंगे, चाहे वह गोली हो या फिर शांतिपूर्णल.

हम फिर से उनके पास चर्चा के लिए आएंगे, मोदी सरकार और किसान नेताओं के बैठक के बाद किसान नेता रुलदू सिंह मनसा ने कहा कि हम बड़ी कमेटी की मांग कर रहे हैं लेकिन मोदी सरकार छोटी कमेटी बनाना चाह रही है इसलिए आज की बैठक में कुछ फैसला नहीं हुआ, अब दोबारा 3 तारीख को बैठक होगी.

प्रेम सिंह भंगू ने कहा कि आज की बैठक अच्छी रही और कुछ उन्नति भी हुई है, सरकार के साथ 3 दिसंबर को हमारी अगली बैठक में हम उन पर इस बात के लिए दबाव बनाएंगे कि कृषि कानून में किसानों के अच्छे के लिए कोई भी कानून नहीं है, भंगू ने कहा कि हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

बता दें कृषि कानून के विरोध में किसान 26 नवंबर से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, किसानों को दिल्ली के बुराड़ी स्थित मौजूद निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन करने की इजाजत दी गई थी.

लेकिन वे पिछले पांच दिनों से सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर ही डेरा डाले हुए हैं, इस बीच एहतियातन दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर को बंद कर दिया है, दिल्ली के सभी एंट्री पॉइंट्स पर भी कड़ी चौकसी बरती जा रही है.

किसान मोदी सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, इसके साथ ही किसानों का कहना है कि सरकार यदि कानूनों को वापस नहीं लेती है या फिर उसमें बदलाव नहीं करती है तो वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *