नई दिल्ली : कृषि बिलों को लेकर किसानों और मोदी सरकार के बीच गतिरोध जारी, राहुल गांधी राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेगें, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को किसानों के समर्थन में दो करोड़ हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपेने की है, दिल्ली पुलिस के अनुसार तीन नेताओं को राष्ट्रपति भवन जाने दिया जाएगा.
किसान संगठन केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 29 दिन से दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठे हैं, 26 नवंबर से उनका प्रदर्शन जारी है.
सांसद सुरेश ने कहा कि राहुल गांधी ने पहले भी विपक्षी नेताओं के साथ राष्ट्रपति से मुलाकात की थी और किसानों के मुद्दे को हल करने के लिए ज्ञापन सौंपा था, लेकिन राष्ट्रपति और सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई.
सरकार ने किसान नेताओं को नए दौर की बातचीत के लिए आमंत्रित किया, नए कृषि कानूनों के लेकर सरकार ने किसानों के साथ अब तक कई दौर की बातचीत की है,
8 दिसंबर को अमित शाह ने किसान यूनियनों के 13 प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी, हालांकि, एक दिन बाद, किसान नेताओं ने केंद्र द्वारा भेजे गए एक प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था.