Header advertisement

तमिलनाडु चुनाव में कूदे ओवैसी, शशिकला के भतीजे दिनाकरन की पार्टी के साथ किया गठबंधन

नई दिल्ली : तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम अपनी किस्मत आजमाने जा रही है, एआईएमआईएम ने शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन की पार्टी के साथ गठबंधन किया है.

गठबंधन समझौते के तहत ओवैसी की पार्टी तीन सीटों वानीयंबादी, कृष्णगिरि और शंकरपुरम पर चुनाव लड़ेगी.

एआईएमआईएम ने पिछले कुछ चुनावों में बेहतर प्रदर्शन किया है, पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी.

इसके बाद एआईएमआईएम ने गुजरात और हैदराबाद में हुए निकाय चुनाव में जबरदस्त सफलता हासिल की थी, एआईएमआईएम ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाने का फैसला लिया है.

दिनाकरन ने पिछले दिनों कहा था भले ही शशिकला ने राजनीति को अलविदा कर दिया हो लेकिन उनकी पार्टी एएमएमके चुनाव लड़ेगी, तमिलनाडु में सभी 234 सीटों पर 6 अप्रैल को एक चरण में चुनाव होने हैं.

शशिकला को एआईएडीएमके से निकाल दिया गया था, इसके बाद टीटीवी दिनाकरन ने एएमएमके नाम से पार्टी बनाई थी.

बता दें कि शशिकला ने चौंकाते हुए तीन मार्च को एलान किया था कि वह राजनीति से दूर रहेंगी, उन्होंने अपने पत्र में कहा था कि यह सुनिश्चित करें कि ‘साझा दुश्मन’ डीएमके सत्ता में नहीं आए.

डीएमके सत्तारूढ़ एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ रही है, डीएमके ने चुनाव में कांग्रेस और अन्य दलों के साथ गठबंधन किया है.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *