नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस से आखिरी विदाई हो गई, नजदीकी मिलेट्री एयरबेस से उड़ान भरने के बाद ट्रंप फ्लोरिडा जाएंगे,

ट्रंप अपने उत्तराधिकारी जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए, ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप व्हाइट हाउस के लॉन में बिछे एक छोटे रेड कारपेट से होते हुए मरीन वन में सवार हुए.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

जॉइंट बेस एंड्रयूज के लिए छोटी दूरी की उड़ान भरी, जहां से वह फ्लोरिडा के लिए एयर फोर्स वन में उड़ान भरेंगे.

फ्लोरिडा में ट्रंप अपने मार-आ-लागो रिसॉर्ट में रहेंगे, वहीं जो बाइडन अमेरिकी समयानुसार बुधवार को शाम 5 बजे अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे.

ट्रंप ने जॉइंट एयर फोर्स बेस एंड्रयूज पर संभोधन करते हुए कहा कि यह अविश्वसनीय चार साल रहे हमने एक साथ में काफी कुछ काम किया.

मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं, आपके प्रयास के लिए धन्यवाद, लोगों को पता नहीं है कि इस परिवार ने कितनी मेहनत की.

ट्रंप फ्लोरिडा में पाम बीच तट के पास स्थित अपने मार-ए-लागो एस्टेट को व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद अपना स्थायी आवास बनाएंगे.

ट्रंप ने कथित तौर पर बुधवार सुबह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण से कुछ घंटों पहले मार-ए-लागो जाने की योजना बनाई है.

राष्ट्रपति के तौर पर अपने चार सालों के कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने मार-ए-लागो में अच्छा खासा समय व्यतीत किया है जिसे “विंटर व्हाइट हाउस” भी कहा गया.

राष्ट्रपति ने सितंबर 2019 में अपने कानूनी निवास को न्यूयॉर्क शहर के ट्रंप टावर से बदलकर मार-ए-लागो कर लिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here