Header advertisement

गाजियाबाद में सफाई मित्रों के लिये आयोजित होगा लोन मेला

शमशाद रज़ा अंसारी

कवि नगर रामलीला ग्राउंड ग़ाज़ियाबाद में 23 जनवरी 2021 को सफाई मित्र लोन मेला का आयोजन गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किया जा रहा है।

महापौर आशा शर्मा व नगर आयुक्त महोदय महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशानुसार शहर में सफाई मित्र लोन मेला में सफाई मित्रों को 50% सब्सिडीज लोन दिलवाया जाएगा। जिससे मैनुअल स्कैवेंजिंग को सीवर की सफाई, नालों की सफाई, सेफ्टी टैंक व अन्य कार्य करने हेतु उपकरण खरीदने में सुविधा मिलेगी।

सफाई मित्रों को सफाई उपकरण खरीदने के लिए लोन NSKFDC माध्यम से फाइनेंस कराया जाएगा।

कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर आशा शर्मा द्वारा किया जाएगा। आगंतुकों हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं गाजियाबाद नगर निगम द्वारा की गई हैं। मेले के लिए सफाई उपकरणों के स्टॉल्स भी लगाए गए हैं।

नगर आयुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 1000  सफाई मित्र हिस्सा लेंगे। उपकरणों की सुविधाओं से सफाई मित्रों को कार्य करने में काफी राहत मिलेगी तथा कम समय में अधिक सफाई की जा सकेगी।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *