नई दिल्ली/मुंबई : कोरोना संकट में लॉकडाउन की वजह से तमाम लोगों का रोजगार छीन चुका है और बहुत सारे लोग आर्थिक तंगी से परेशान हैं, ऐसे में बहुत से लोग आत्महत्या जैसा गलत कदम उठा रहे हैं, मुंबई से सटे मीरा रोड के पूजा नगर में एक युवक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर बंद दुकान के बाहर रस्सी से झूल कर आत्महत्या कर ली, युवक की पहचान 30 साल सलमान शाबिर सय्यद के रूप में हुई है.
सलमान ने सुसाइड करने से पहले अपने जेब मे पड़े एक विजिटिंग कार्ड पर सुसाइड नोट लिख कर यह जानकारी दी कि कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से उसके पास कोई काम नही था, जिसकी वजह से पिछले पांच महीने से उसकी आर्थिक हालात काफी खराब हो गई थी, लॉकडाउन लगने से ठीक पहले ही युवक दुबई से मीरा रोड अपने माता पिता के पास आया था, इस मामले में नया नगर पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई