नई दिल्ली/बेंगलुरु: देशभर में जारी लॉकडाउन का आज चौथा दिन है, इस दौरान जहां इसका पालन करते हुए देश के कई हिस्सों से पॉजिटिव तस्वीरें आ रही हैं वहीं कुछ लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते भी दिख रहे हैं, सरकार से लेकर जिला प्रशासन और पुलिस लगातार लोगों से घर पर ही रहने की अपील कर रही है बावजूद इसके कुछ लोग अभी भी मान नहीं रहे हैं, कर्नाटक के गडग में एक सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का सरेआम मजाक उड़ाया गया,
कर्नाटक के गडग जिले के एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमिटी में शनिवार को सुबह से सामान खरीदने वालों की भीड़ जुटी रही, इस दौरान न एक मीटर की दूरी का ख्याल रखा गया और न ही किसी दूसरी तरह की एहतियात बरती गई, लोगों का कहना है कि सब्जी की दुकानों में महंगा सामान मिलने की वजह से मंडी में भीड़ ज्यादा बढ़ गई है, लोग यहां से कम दामों में सब्जी-फल खरीद रहे हैं, सब्जी और फल मंडियों में निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों की भी तैनाती नहीं की गई है, बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर तो पुलिस कार्रवाई कर रही है लेकिन ग्रॉसरी, सब्जी से लेकर मेडिकल शॉप पर लोगों की जुटती भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है जिसका अभी कोई समाधान नहीं निकल पाया है,
इसी तरह पंजाब के लुधियाना में भी एक सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ टूट पड़ी, यहां सब्जी खरीदने आने वाले सब्जी विक्रेताओं ने दावा किया प्रशासन द्वारा तय दामों से अधिक में सब्जी बेची जा रही हैं, शुरुआत में एक किलो आलू की कीमत 10 रुपये थे लेकिन अब 20 रुपये में बेची जा रही है, वहीं मटर भी 40 रुपये किलो में मिल रही है, एक सब्जी विक्रेता ने बताया, ‘सभी सब्जियां महंगे दामों में मिल रही है तो हम कम दामों में सब्जियां कैसे बेचें? हमें अपने लिए भी कुछ कमाना है, अगर हम मंडी में विक्रेताओं से कम दाम में सब्जी देने को कहते हैं तो वे मानते नहीं है,’
जहां एक ओर सब्जी मंडी में भीड़ है तो दूसरी ओर कई शहरों में दुकानों के बाहर लोग संयम से खरीदारी करते दिख रहे हैं और लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, चंडीगढ़ में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है जिसके बाद लोग लाइन लगाकर जरूरी सामान खरीदने के लिए दुकानों के बाहर खड़े हैं, इस दौरान एक मीटर की दूरी का भी ध्यान रखा गया है