Header advertisement

जनप्रतिनिधि का लॉकडाउन से मजाक, BJP MLA की बिरयानी पार्टी

नई दिल्ली: लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग लागू करने के लिए देश की सरकार जहां कड़ी मेहनत कर रही है, वहीं कुछ जनप्रतिनिधि ऐसे हैं जो खुलेआम इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं, इन्हें न तो सरकारी आदेशों की परवाह है और न ही लोगों की सुरक्षा का ख्याल, कर्नाटक के टुमकुर में बीजेपी विधायक ने अपने जन्मदिन पर शाही अंदाज में बिरयानी बांटी जिससे भीड़ लग गई, दूसरी तरफ झारखंड के जामताड़ा में कांग्रेस विधायक लोगों के बीच पैसे बांटने लगे, इससे भी यहां लोग जमा हो गए,

देश में अभी लॉकडाउन चल रहा है, कोरोना कहर बरपा रहा है, सरकार ने लोगों से भीड़ न जमा करने को कहा है, लेकिन कर्नाटक के बीजेपी विधायक एम जयराम को इसकी कोई परवाह नहीं, उन्होंने तमाम बंदिशों के बावजूद अपने जन्मदिन को शाही अंदाज में मनाया, कर्नाटक के तुरवकेरे से बीजेपी विधायक एम जयराम ने टुमकुर के सरकारी स्कूल में अपने जन्मदिन की पार्टी रखी, इस पार्टी में गुब्बी तालुक की जनता बड़ी संख्या में आई, इस पार्टी में जनता का स्वागत बिरयानी खिलाकर किया गया, इस दौरान लोगों ने मास्क तो पहन रखे थे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की कोई परवाह नहीं की गई, बता दें कि कर्नाटक कोरोना वायरस का संक्रमण झेल रहा है, यहां पर 190 लोग कोरोना की चपेट में हैं, जबकि 30 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, 6 लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई है

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *