Header advertisement

लॉकडाउन: बोले केजरीवाल- ‘प्रत्येक व्यक्ति को 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल के साथ कोरोना रिलीफ किट मिलेगी’

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 3 मई से प्रभावी नए लॉकडाउन दिशानिर्देशों के तहत सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रारंभ होने के बाद सोमवार को पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। दिल्ली कैबिनेट ने गैर पीडीएस कार्ड धारकों मई माह के लिए राशन देने को मंजूरी दी।

दिल्ली मंत्रिमंडल ने मई में 38 लाख गैर-पीडीएस कार्डधारकों के लिए राशन को मंजूरी दी है, – जिन्होंने ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से राशन ई-कूपन के लिए पंजीकरण किया था। प्रत्येक व्यक्ति को 4 किग्रा गेहूं और 1 किग्रा चावल दिया जाएगा, और हर परिवार को कोरोना रिलीफ किट मिलेगी जो पीडीएस कार्डधारकों को दी जा रही है। कोरोना रिलीफ किट में 1 लीटर रिफाइंड तेल, 1 किलो छोले चना, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 200 ग्राम हल्दी पाउडर, 200 ग्राम धानिया पाउडर, 200 ग्राम मिर्च पाउडर और 2 बार साबुन होते हैं। दिल्ली की एनसीटी सरकार कोरोना लॉकडाउन अवधि में यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि कोई भी भूखा न रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *