शमशाद रज़ा अंसारी
थाना लोनी पुलिस ने लोनी के गाँव गढ़ी कटैया में हुई युवती की हत्या का खुलासा करते हुये हत्यारोपित को गिरफ़्तार कर लिया है। प्रेम सम्बंधों में शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने ही युवती की हत्या की थी।
राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में बीती 10 तारीख को रोड पर जा रही महिला की सिर पर भारी पत्थर मार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस द्वारा किये गये प्रयासों से युवती की पहचान शबनम पुत्री खलील अहमद,निवासी अल्वीनगर के रूप में हुई थी। दिन दहाड़े हुई हत्या से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी थी। पुलिस ने केवल एक सप्ताह के अंदर हत्या का खुलासा करके आरोपित शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में शाहिद ने बताया कि उसका मृतका से लगभग एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शाहीद पहले से शादीशुदा है। उसने झूठ बोल कर शबनम को अपने प्रेमजाल में फंसाया था। शबनम कुछ दिनों से शादी के लिए दबाव बना रही थी। 10 तारीख को वह शबनम को अपने साथ बाइक पर लेकर गढ़ी कटैया गाँव आया। यहाँ दोनों बात कर रहे थे। इसी बीच शबनम शादी के लिए दबाव बनाने लगी। शादी न करने पर शबनम ने शाहिद को फंसाने की धमकी दी। जिससे गुस्से में आकर शाहिद ने पास में पड़ा हुआ बड़ा पत्थर उठा कर शबनम के सिर पर मार दिया और फ़रार हो गया।
पुलिस ने आरोपी से उसकी मोटरसाइकिल और वह कपड़े बरामद कर लिए हैं, जो उसने हत्या के समय पहने हुए थे। घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद कर लिया है। पूछताछ के बाद अभियुक्त शाहिद पुत्र जहीर,निवासी अल्वीनगर थाना लोनी को जेल भेज दिया गया।
No Comments: