Header advertisement

मन की बात: PM मोदी ने गिनाए लॉकडाउन के फायदे, कहा- ‘दो गज दूरी, बेहद जरूरी’

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देश को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉक्टर हों, सफाईकर्मी हों, अन्य सेवा करने वाले लोग हों, इतना ही नहीं, हमारी पुलिस व्यवस्था को लेकर भी आम लोगों की सोच में काफी बदलाव हुआ है, साथ ही उन्होंने कोरोना से बचाव के लिये दो गज दूरी, बेहद जरूरी का नारा भी दिया,

पीएम ने कहा कि पहले पुलिस के विषय में सोचते हुए नकारात्मक के सिवाय हमें कुछ नजर नहीं आता था, हमारे पुलिसकर्मी आज गरीबों, जरूरतमंदों को खाना पहुंचा रहे हैं, दवा पहुंचा रहे हैं, जिस तरह से हर मदद के लिए पुलिस सामने आ रही है, इससे पुलिस का मानवीय और संवेदनशील पक्ष हमारे सामने उभरकर कर आया है, इसने हमारे मन को झकझोर दिया है, हमारे दिल को छू लिया है, पीएम मोदी ने कहा कि यह एक ऐसा अवसर है, जिसमें आम लोग पुलिस से भावनात्मक तरीके से जुड़ रहे हैं, आज कल सोशल मीडिया में हम सब लोग लगातार देख रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान लोग अपने इन साथियों को न सिर्फ याद कर रहे हैं, उनकी जरूरतों का ध्यान रख रहे हैं, बल्कि इनके बारे में बहुत सम्मान से लिख भी रहे हैं,

ताली, थाली, दीया

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ताली, थाली, दीया, मोमबत्ती, इन सारी चीज़ों ने जिन भावनाओं को जन्म दिया, उस जज्बे से देशवासियों ने कुछ-न-कुछ करने की ठान ली, हर किसी को इन बातों ने प्रेरित किया है, हमारे किसान भाई-बहनों को ही देखिये, वो इस महामारी के बीच अपने खेतों में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और इस बात की भी चिंता कर रहे हैं कि देश में कोई भूखा ना सोए,

मन की बात में देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चाहे करोड़ों लोगों का गैस सब्सिडी छोड़ना हो, लाखों सीनियर सिटिजन का रेलवे सब्सिडी छोड़ना हो, स्वच्छ भारत अभियान का नेतृत्व लेना हो, टॉयलेट बनाने हो, ऐसी अनगिनत बातें हैं, इन सारी बातों से पता चलता है कि हम सबको, एक मन, एक मजबूत धागे में पिरो दिया गया है, इससे एक होकर देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिली है,

कुछ नया सीखने को मिला

प्रधानमंत्री ने कहा कि हर मुश्किल हालात, हर लड़ाई, कुछ-न-कुछ सबक देती है, कुछ-न कुछ सिखा करके जाती है, सीख देती है, सब देशवासियों ने जो संकल्प शक्ति दिखाई है, उससे, भारत में एक नए बदलाव की शुरुआत भी हुई है, हमारे बिजनेस, हमारे दफ्तर, हमारे शिक्षण संस्थान, हमारे मेडिकल सेक्टर, हर कोई तेजी से नए तकनीकी बदलावों की तरफ बढ़ रहे हैं, मोदी ने कहा कि पूरे देश में गली मोहल्लों में, जगह-जगह पर आज लोग एक दूसरे की सहायता के लिए आगे आए हैं, गरीबों के लिए खाने से लेकर राशन की व्यवस्था हो लॉकडाउन का पालन हो, अस्पतालों की व्यवस्था हो, मेडिकल इक्विपमेंट का देश में निर्माण हो-आज पूरा देश एक लक्ष्य, एक दिशा की ओर साथ-साथ चल रहा है,

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जनता लड़ रही है, आप लड़ रहे हैं, जनता के साथ मिलकर शासन, प्रशासन लड़ रहा है, प्रधानमंत्री ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि आज पूरा देश, देश का हर नागरिक, जन-जन इस लड़ाई का सिपाही है और लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है, आज पूरा देश, एक लक्ष्य, एक दिशा के साथ आगे बढ़ रहा है, प्रधानमंत्री ने कहा कि जब देश एक टीम बन करके काम करता है, तब क्या कुछ होता है, ये हम अनुभव कर रहे हैं, आज केंद्र सरकार हो, राज्य सरकार हो, इनका हर विभाग और संस्थान राहत के लिए मिल-जुल करके पूरी रफ्तार में काम रहे हैं

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *