Header advertisement

SC के फैसले पर बोले मौलाना अरशद मदनी- ‘फेक न्यूज के खिलाफ कोर्ट की सख्ती राष्ट्रीय एकता और मानवता के लिए ठोस कदम’

नई दिल्ली: कुछ मीडिया हाउसों द्वारा कोरोना महामारी को लेकर चलाई जा रही फेक खबरों को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट का सख्त नजरिया स्वागत योग्य है। मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि देश में जिस तरह से कोरोना की आड़ में कुछ तथाकथित मीडिया संस्थान अपने धार्मिक उन्माद एजेंडे को चला रहे है उससे राष्ट्रीय एकता और भाईचारे को खतरा पैदा होने का डर बढ़ गया है। मौलाना मदनी ने कहा कि हमने अपनी इसी सोच को माननीय सुप्रीम कोर्ट के सामने रखने का प्रयास किया और मुझे खुशी है कि कोर्ट कि सख्ती से फेक खबरों पर रोक लगेगी। 

मौलाना मदनी ने उन राज्य सरकारों की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से प्रशासन फेक खबरों को संज्ञान में ले रहा है वो स्वागत योग्य है। वर्तमान में देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है और आपदा के इस संकट मे धार्मिक उन्माद फैलाना राष्ट्रीय एकता और मानवता के खिलाफ है। 

अंत में मौलाना मदनी ने कहा कि हम सब को एकजुट होकर राष्ट्रीय आपदा की इस घड़ी में एक दूसरे के हौसले को बढ़ाना है जिससे कि हम इस महामारी से उबर सके

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *