सय्यद इकराम

हापुड़ में अवकाश होने के बावजूद नगरी क्षेत्र की सभी बैंक शाखाएं खुली रहेंगी जिसके तहत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 400 लाभार्थियों को बैंक लोन उपलब्ध कराया जाएगा.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 13 मार्च को माह के द्वितीय शनिवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह के आदेशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव  प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की प्रगति की समीक्षा जनपद के अधिशासी अधिकारियों व बैंकर्स के साथ कर रहे थे। 

बैठक में परियोजना अधिकारी योगराज सिंह गौतम ने बताया कि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु जनपद की समस्त नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में कल समस्त नगरीय क्षेत्र की बैंक द्वितीय शनिवार के अवकाश होने के बावजूद भी खुली रहेंगी जिसमें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत शासन द्वारा दिए गए 400 पथ विक्रेताओं को बैंकों के द्वारा लोन उपलब्ध कराया जाएगा।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बैंक शाखा प्रबंधक को की उदासीनता के कारण अवकाश के दिन भी बैंक खोलने के शासन के निर्देश हैं उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद लिखकर दें कि किस बैंक शाखा में लोन देने में समस्या उत्पन्न हो रही है

परियोजना अधिकारी ने बताया कि अब तक 4233 पथ विक्रेताओं को ₹10000 का लोन दिया जा चुका है 6026 कुल आवेदन प्राप्त हुए जिसके सापेक्ष 4917 के आवेदकों के आवेदन स्वीकृत हुए हैं उन्होंने बताया कि कल विशेष अभियान के अंतर्गत पथ विक्रेताओं को लोन मुहैया कराने के लिए नगरी क्षेत्र की बैंकों को खोला जाएगा।

जिसमें पथ विक्रेताओं से संबंधित कार्य ही किए जाएंगे इसके अतिरिक्त बैंक में किसी प्रकार का लेनदेन का कोई कार्य नहीं किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कल प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के विशेष अभियान के अंतर्गत अधिशासी अधिकारी बैंको से समन्वय स्थापित कर बैंको की सहायता करें।

जिससे कि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी सहित जनपद के समस्त बैंकों के प्रबंधक व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here