Header advertisement

मित्रता दिवस पर हुआ दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

मित्रता दिवस पर हुआ दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

नोएडा
मित्रता दिवस के अवसर पर रविवार 1 अगस्त को आस्था अंकित नर्सरी सेक्टर 131 नोएडा में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन रन फॉर एंटरटेनमेंट के नाम से किया गया।
प्रतियोगिता जे मुख्य अतिथि रिटायर्ड असिस्टेंट कमिश्नर इंजीनियर रईस आज़म ख़ान थे।
प्रतियोगिता सुबह 9:30 बजे शुरू हुई। इसमें 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 500 मीटर और 1000 मीटर का आयोजन था। प्रतियोगिता में 128 बच्चों ने भाग लिया।
इंटरनेशनल कोच कुदुश् अली ने बताया कि बच्चे आगे चलकर इंटरनेशनल में खेलेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।
प्रतियोगिता के बाद वृक्षारोपण किया गया।


मुख्य अतिथि असिस्टेंट कमिश्नर रईस आज़म ख़ान ने बताया कि प्रदूषण से बचने के लिए पेड़ पौधों का लगाना ही उचित उपाय है।
ज़ुहैब ख़ान ने कहा करोना हम सबको एहसास हुआ कि ऑक्सीजन कितनी महत्वपूर्ण है। हमें पेड़ पौधे लगाकर अपने आने वाली पीढ़ि के लिए अच्छा भविष्य तैयार करना है।
कार्यक्रम में कुदुश् अली अध्यक्ष विक्ट्री ताइक्वांडो एकेडमी, हर्ष चौहान डायरेक्टर ऑफ खादर वैली सपोर्ट, ज़ुहैब खान आम आदमी पार्टी प्रदेश सचिव, मोनिश खान अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट प्लानिंग ऑफिसर, परविंदर अवाना प्रिंसिपल, प्रदीप शर्मा और अजब सिंह समाजवादी पार्टी आदि उपस्थित रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *