Header advertisement

MP : पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया का आरोप- राम मंदिर का चंदा लेकर शाम को दारू पी जाते हैं भाजपाई

नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया द्वारा राममंदिर के चंदे को लेकर एक बयान दिया गया है, भूरिया का कहना है कि भाजपाई राम मंदिर का चंदा लेकर शाम मे दारू पी जाते हैं.

झाबुआ के पेटलावद मे कांग्रेस के एक विरोध प्रदर्शन के बाद भूरिया ने ये बयान दिया है, बता दें कि कांतिलाल भूरिया दो बार के केंद्रीय मंत्री, 5 बार के सासंद और वर्तमान मे झाबुआ से कांग्रेस विधायक हैं, भूरिया के इस बायान के बाद प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजियां शुरू हो गई हैं.

कांतीलाल भूरिया के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है, बीजेपी अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर का कहना है कि भूरिया मंदिर बनने के चलते बौखला गए हैं और इसी बौखलाहट में बयान दे रहे हैं.

भूरिया आरोपों पर सबूत दें या फिर माफी मांगें, पेटलवाद में आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया ने राम मंदिर निर्माण के लिए हो रहे धनसंग्रह को लेकर भाजपाईयों पर निशाना साधा था.

भूरिया ने झाबुआ के पेटलावद मे मीडिया से चर्चा में आरोप लगाया कि भाजपाइयों ने पहले राम मंदिर के नाम पर लाखों-करोड़ों-अरबों का चंदा इकट्ठा किया था.

उसका कोई हिसाब नहीं दिया और अब भाजपाई फिर से राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करते हैं और शाम को उसकी दारू पी जाते हैं.

इसपर बीजेपी के अनुसूचित जनजाति मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह ने कांति लाल भूरिया के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुऐ कहा कि कांग्रेस के नेता राममंदिर निर्माण पचा नहीं पा रहे हैं और बोखलाहट मे अनर्गल बयान देकर हिंदुओं का अपमान कर रहे हैं.

भाबर ने भूरिया से अपने आरोपों के सबूत देने ओर सबूत ना देने पर माफी मांगने की बात कही है, इसके बाद अब फिर से एमपी की राजनीति में राम के नाम पर बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *