Header advertisement

MP Board Result: 10वीं के रिजल्ट में बना रिकॉर्ड, 15 छात्र 100% नंबर के साथ आए प्रथम

नई दिल्ली: आज मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है, इसी के साथ 11 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार 12 बजे खत्म हो गया है, इस साल 62,84% छात्र पास हुए हैं, परीक्षा का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा, इस साल 15 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, वहीं दो छात्रों ने दूसरा स्थान हासिल किया है, उन्होंने 300 में से 299 अंक हासिल किए हैं,

जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद mpbse,nic,in, mpresults,nic,in, पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं, इस साल 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से 7 पेपर हो पाए थे, 23 मार्च और 27 मार्च के पेपर रद्द हो गए थे,

पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 61,32 फीसदी रहा था, 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था, एमपी बोर्ड 10वीं में 63,69% लड़कियां और 59,15% लड़के पास हुए थे, एमपी बोर्ड 10वीं में सागर जिले के गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने टॉप किया था, दोनों के 500 में से 499 मार्क्स थे,

इन वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट

Mpbse,nic,in

Mpresults,nic,in

Mpbse,mponline,gov,in

स्टेप 1- सबसे पहले मध्यप्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse,nic,in पर जाएं,

स्टेप 2- ” MP Board 10th result 2020″ लिंक पर क्लिक करें,

स्टेप 3- मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और सबमिट करें,

स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा,

स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *