नई दिल्लीः केन्द्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, और केन्द्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने आज कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें कोरोना काल के दौरान हुए लॉकडाउन एंव उसके बाद में जनता की सेवा करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य आतिफ रशीद ने ट्वीट करके जानकारी दी कि कोरोना काल खंड में नागपुर से सम्बन्ध रखने वाले पारसी समाज के खुशरू पाऊचा जी ने अपनी संस्था सेवा किचन के माध्यम से हज़ारों लोगों को भोजन कराया उनके इस अतुलनीय योगदान के लिए अल्पसंख्यक दिवस पर उनको कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में विदेशों में फंसे हुए भारतियों को वापस भारत लाने के लिए शुरू किया गए वन्दे भारत अभियान के तहत चलाई गई पहली फ्लाइट की पायलट कैप्टन स्वाती रावल को भी अल्पसंख्यक दिवस कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित करने का निर्णय लिया उनको भी सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि भारत की सबसे पहली कोरोना टेस्टिंग किट बनाने के लिए अल्पसंख्यक दिवस पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने मई लैब डिस्कवरी सेल्यूशन में कार्यरत डॉ मीनल दखावे को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही कोरोना काल में देश भारत में अपने 300 से अधिक भवनों को आइसोलेशन सेंटर में परिवर्तित करने के लिए जैन समाज की श्वेताम्बर तेरा पंथी महा सभा को अल्पसंख्यक दिवस पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने सम्मानित किया।
उन्होंने बताया कि कोरोना काल खंड में प्रधानमंत्री राहत कोष में जैन समाज की संस्था जया तुलसी फाउंडेशन द्वारा जैन समाज के लोगों से जमा कर 5 करोड़ की राशि देने जैसे अतुलनीय योगदान के लिए फाउंडेशन को भी सम्मानित किया गया। कोरोना काल में सभी आम जन के लिए सस्ती और बेहतर तथा ग़रीबों के लिए बिलकुल मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए होली फैमिली अस्पताल के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
आतिफ रशीद ने बताया कि अल्पसंख्यक दिवस पर डॉ जावेद अली जी को दिया गया जो की उनकी पत्नी हिना कौसर जी ने प्राप्त किया डॉ जावेद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के दिल्ली क्षेत्र में कार्यरत थे और दिल्ली क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते कराते खुद कोरोना संक्रमित हो गए और दुर्भाग्य से आज हमारे बीच नहीं रहे।
No Comments: