हिन्द न्यूज़
अबसार अली

अजराड़ा/ मेरठ। आज़ादी के जश्न का आयोजन किया गया । उत्तर प्रदेश मेरठ के ब्लॉक खरखौदा का एक गांव अजराड़ा जहाँ पहली बार मुस्लिम समुदाय के लोगों व किठौर विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी प्रताप सिंह ने सैनी धर्मशाला में ऊंचा पोल लगाकर उस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। भाजपा नेता चौधरी प्रताप सिंह व पूर्व ग्राम प्रधान जावेद अली ने ग्रामीणों के साथ मिलकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान के साथ वंदे मातरम का नारे को बुलंद किया।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि इस सैनी धर्मशाला के गेट के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, और राष्ट्र गीत के साथ भारत माता की जय के नारे लगाए गए। आज़ादी के इस जश्न के दौरान ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला हजारों की संख्या में हिन्दू मुस्लिमों ने यहां भाईचारे की मिसाल क़ायम की।

इस बाबत पूर्व ग्राम प्रधान जावेद अली ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य का दिन है कि हमें आज तिरंगा फहराने का अवसर मिला है। वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि आज इतिहास में यह गांव दर्ज हुआ है यहां के लोगों में जो उत्साह देखने को मिल रहा है यह हमारे यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास का हिस्सा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here