शमशाद रजा अंसारी

कमीशन के खेल में भीषण गर्मी की कहर के बाद बरसात की मार से जूझ रहे दलित बस्ती के लोगों को अबतक नल का जल नसीब नहीं हो पाया है। प्रखंड की कोटवा पंचायत के वार्ड नंबर 4,9,14 सहित कई वाडोंर् में नल जल योजना का पैसा निकासी के बाद भी लोगों को नल का जल नहीं मिला पाया है। जिसको लेकर उक्त पंचायत के समाजसेवी सह पूर्व मुखिया पति तारकेश्वर सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बिहार लोक शिकायत निवारण अरेराज में शिकायत दर्ज कर उक्त योजना को शीघ्र पूरा कराने व कार्य की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App


उन्होंने उक्त पंचायत के अनुसूचित जाति की बस्ती वार्ड 14 कोटवा हरिजन टोला, वार्ड 09 लखनीपुर हरिजन टोला व गोबर्धनपुर दुसाद टोला, वार्ड 04 पहाड़पुर दुसाद टोला में पेयजल हेतु सरकारी राशि की निकासी कर दुरुपयोग करने वाले सम्बंधित सभी व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई करने व उक्त निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की जांच कराने, व योजना को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की है।


इन सभी वार्डों में नल जल का कार्य एजेंसियों द्वारा हो रहा है। साथ ही पीएचडी विभाग से कोटवा पंचायत के वार्ड संख्या 01 से 08 तक नल-जल की योजना शुरू की गयी थी। जिसमे जल मयस्सर नही हो रहा है। अरेराज -बेतिया मुख्य सड़क के पश्चिम स्थित घरों के लिए अभी तक एक भी नल नहीं लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here