Header advertisement

NSUI राष्ट्रीय सचिव साइमन फारूकी को यूपी पुलिस ने बेरहमी से पीटा

दिल्ली : मैं, साइमन फारुकी , राष्ट्रीय सचिव, NSUI
आप को सूचित करना चाहता हूँ कि 14 अप्रैल सुबह करीब 10:30 बजे मैं अपने एक साथी के साथ मास्क पहन कर गरीबों के लिए राशन खरीदने जा रहा था और इसी दौरान, लिसाडी गेट चौकी पे मुझे कुछ पुलिस वालों ने रोका और बिना कुछ पूछे मेरे पैर पर डंडा मारा, मैंने इस बात पर पुलिस वाले से नाराजगी जाहिर की लेकिन उन्होंने मेरी एक ना सुनी । मैंने पुलिसवालों को बताया कि मैं एक गैर सरकारी संस्था चलाता हूँ, एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का राष्ट्रीय सचिव भी हूँ और मैं गरीबों और मजदूरो की मदद करने के लिए सामान खरीदने जा रहा हूँ ।

विरोध दर्शाने पर पुलिसवालों ने हम पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया और बहुत बुरी तरह पीटा, इस दौरान मेरे और मेरे साथी के पैर, पीठ, हाथ और शरीर के निचले हिस्से पर बहुत गंभीर चोट आयी है। उन्होंने हम दोनों से एक नोटिस पर बिना पढ़े हस्ताक्षर करने को कहा जिसपर हमने कानून के दायरे में रह कर इंकार किया। इंकार करने पर हम पर और भी ज्यादा लाठीचार्ज किया गया। इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले दरोगा का नाम भुवनेश कुमार सिंह है।

कॉंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी , माननीय काँग्रेस नेता राहुल गांधी जी , काँग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी जी, उत्तर प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी, NSUI अध्यक्ष नीरज कुंदन जी के आदेश अनुसार और NGO का संस्थापक होने के नाते मैं पिछले 15 दिन से राशन बाँटने का काम मेरठ शहर में कर रहा हूँ। इस कार्य का सम्मान करने के बजाये हमारे साथ इस तरह का व्यवहार गैर कानूनी अथवा गैर संविधानिक है।

मुझ जैसे छात्र नेता के साथ अगर इस तरह का व्यावहार हो रहा है तो इस देश की जनता और करोड़ों युवाओ के साथ क्या हो रहा होगा यह मैं भली भांति समझता हूँ ।

मैं ये मांग करता हूँ कि लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए उनके खिलाफ, आपराधिक मुकदमा कायम किया जाए और हमें भविष्य में सामाजिक कार्य करने के लिए रोका न जाए। मैंने पूरी घटना को जिला कांग्रेस कमेटी को अवगत करा दिया है जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला ने इस पूरी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है

और कल इस पूरे प्रकरण को बड़े अधिकारियों से मिलकर इस घटना का विरोध दर्ज कराया जाएगा और दोषी पुलिस वालों पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी पूरी कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करेगी कांग्रेस पार्टी हमारे एनएसआई के राष्ट्रीय सचिव साइमन फारूकी के साथ है

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला ने पूरे मामले की प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी को पूरी घटना की जानकारी दी है उन्होंने भी कड़े शब्दों में इसकी निंदा की है

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *