एनएसयूआई ने डीयू की दाखिला प्रक्रिया में छात्रों को आने वाली समस्याओं को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर लांच किया
नई दिल्ली
नेशनल स्टूडेंट युनियन आफॅ इंडिया (एनएसयूआई) के हेल्पलाइन नंबर 9268030030 पर दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी एवं समस्या के लिए छात्र एवं छात्राएँ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। एनएसयूआई ने छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है, जो छात्रों के तमाम सवालों का जवाब देंगे।
एनएसयूआई दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कुनाल सहरावत का कहना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में हर वर्ष छात्रों को दाखिले संबंधित जानकारी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। जिसको देखते हुए एनएसयूआई ने अपना हेल्पलाइन नंबर ज़ारी किया, ताकि छात्रों की तमाम परेशानियों का समाधान किया जा सके। हम दिल्ली विश्वविद्यालय से भी अनुरोध करते हैं कि वह भी दाखिले संबंधित परेशानियों के समाधान के लिए एक स्पेशल हेल्पलाइन नंबर ज़ारी करें। ताकि छात्रों को परेशानियो का सामना न करना पड़े। एनएसयूआई दिल्ली विश्वविद्यालय में हेल्प डेस्क के माध्यम से भी छात्रों की समस्याओं का समाधान करेगी। ताकि कैंपस में आने वाले छात्रों को भी बेहतर मार्गदर्शन मिल सके।