Header advertisement

उमर अब्दुल्ला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटाइन

नई दिल्ली : नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ गए हैं हालांकि उनमें किसी प्रकार के लक्षण नहीं हैं, उन्होंने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी.

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि करीब एक साल मैं कोविड-19 से बचता रहा लेकिन आखिर में उसने मुझे भी अपनी गिरफ्त में ले लिया, उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर को मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मैं पूरी तरह एसिम्टोमेटिक हूं और डॉक्टरों के निर्देशों का पालन करते हुए होम आइसोलेशन में हूं, बकौल उमर, मैं लगातार अपने ऑक्सीजन लेवल व अन्य मानदंडों पर निगाह बनाए हुए हूं.

फारूक अब्दुल्ला को बुधवार को ही श्रीनगर के एक अस्पताल से छुट्टी दी गई थी, वह भी  कोविड- 19 से संक्रमित हो गए थे और उन्हें पिछले सप्ताह एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बता दें कि जम्मू कश्मीर में भी कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहे हैं, जिसको देखते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू और श्रीनगर समेत आठ जिलों के शहरी इलाकों में नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.

उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से कहा गया कि नाइट कर्फ्यू आज रात लागू होगा जोकि रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *