नई दिल्ली : सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार से बाहर जो चल रहा हो, लेकिन किसानों को लेकर कोई समस्या नहीं है.
सीएम नीतीश ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से की गई पहल के बाद तेजी से धान की खरीद हो रही है और यहां कोई समस्या ही नहीं है.
इसलिए किसान आंदोलन का कोई असर प्रदेश में नहीं दिख रहा है, सीएम नीतीश गुरुवार की रात पत्रकारों से जदयू कार्यालय में बातचीत कर रहे थे.
सीएम नीतीश गुरुवार की शाम 4 घंटे तक जदयू कार्यालय में रहकर कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे, मुख्यमंत्री ने कहा कि 26 और 27 दिसंबर को जदयू के राष्ट्रीय परिषद और फिर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में आयोजित होगी.
सीएम नीतीश ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग उनसे मिलने आए थे, लेकिन वहां के चुनाव को लेकर उनके साथ कोई चर्चा नहीं हुई.
बता दें कि बबलू महतो के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल से आए करीब सवा दर्जन नौजवानों ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की.
सीएम नीतीश ने कहा कि काम करने और बंगाल में जदयू संगठन को मजबूत करने के लिए आशीर्वाद मांगा, सीएम नीतीश ने आशीर्वाद और शुभकामनाएं दोनों दीं, उन्होंने आरसीपी सिंह को इस बारे में देखने को कहा.
सीएम नीतीश ने कहा कि कोविड-19 काल में उनसे मिलने की इच्छा रखने वाले साथी पार्टी दफ्तर आते हैं, जहां एक दूरी से बातचीत होती है.
मुख्यमंत्री आवास लौटने के दौरान जब कार्यकर्ताओं ने उनसे मिलने की इच्छा जताई तब सीएम नीतीश खुद कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और उनका अभिवादन स्वीकार किया.