शमशाद रज़ा अंसारी
हरितालिका तीज के उपलक्ष्य में शुक्रवार रात्रि को पगडंंडिया संस्थान ने ऑनलाइन तीज क्वीन कॉन्टेस्ट का आयोजन किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रियंका शुक्ला एवं विजया सोढानी द्वारा किया गया। दोनों ने नृत्य प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात प्रतिभागियों ने कैटवॉक एवं नृत्य प्रस्तुत करते हुये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में पन्द्रह प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। प्रस्तुति के आधार पर विनर का भी चुनाव किया गया
विजेताओं में जहाँ रिया प्रथम रहीं वहीँ पूनम मिश्रा ने द्वितीय तथा वैशाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। परफेक्ट पर्सनालिटी दिशा, सोलह श्रृंगार सुन्दरी सरोज मिश्रा, मेहंदी डिजाइन में मीनू शुक्ला एवं चांदनी शुक्ला, तीज सुंदरी अंकिता तिवारी निहारिका प्रियंका केसरी प्रज्ञा गुप्ता अमृता सिंह गरिमा गुप्ता आदि की मनमोहक प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगाये। जज की भूमिका में पगडंडियां की अध्यक्ष शालू पांडे, एक्टिव ग्रीन संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष निधि विश्वकर्मा, स्वाति श्रीवास्तव एवं रिचा चतुर्वेदी रहीं।
No Comments: