नई दिल्ली: अभी थाना क्षेत्र पिलखुआ ग्राम कमालपुर का झगड़े वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से रुकी नहीं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होना शुरू हो गईं। भीड़ जमा कर खड़ा ये आदमी मामूली आदमी नहीं है बल्कि ये कमालपुर के ग्राम प्रधान का भावी उम्मीदवार फरमान अहमद है, जो अपने मकान के बाहर चबूतरे पर भीड़ एकत्रित कर रोज पंचायत लगाता है। फरमान अहमद ने लॉकडाउन के चलते कानून को ताक पर रखा हुआ है, ना ही सरकार के आदेश का सम्मान है और ना ही पुलिस प्रशासन का डर, और ना ही इनके चेहरों पर मास्क लगे हुए हैं।
हम आपको बता दें कि पुलिस की जानकारी के कारण ये सब हो रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह आदमी जनता को भी खुली चेतावनी देता है कि योगी पुलिस हमें क्या रोकेगी। इन सब में मुख्य रूप से सूफी जफरे आलम, इस्तकार, जमीलू, नदीम मतलूब, फराहीम खलील और इस्तकार तहसीन हैं।