नई दिल्ली : गुजरात निगम चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद पीएम मोदी ने गुजरात के लोगों का धन्यवाद किया है, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा शुक्रिया गुजरात! राज्य भर में नगरपालिका चुनावों के परिणाम स्पष्ट रूप से लोगों में विकास और सुशासन की राजनीति के प्रति अटूट विश्वास दिखाते हैं.

फिर से बीजेपी पर भरोसा करने के लिए राज्य के लोगों का आभारी हूं, हमेशा गुजरात की सेवा करना सम्मान की बात है.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा मैं गुजरात बीजेपी के प्रत्येक कर्यकर्त्ता के प्रयासों की सराहना करना चाहता हूं, जो लोगों तक पहुंचे और राज्य के लिए हमारी पार्टी के दृष्टिकोण उन तक ले गए, गुजरात सरकार की जन-समर्थक नीतियों ने पूरे राज्य को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है.

पीएम मोदी ने कहा आज पूरे गुजरात में मिली जीत बेहद खास है, ऐसी पार्टी के लिए जो एक राज्य में दो दशकों से अधिक समय से अभूतपूर्व जीत दर्ज कर रही है, समाज के सभी वर्गों खासकर युवाओं से इतना समर्थन मिलना अभूतपूर्व है.

राज्य के 6 नगर निगमों अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर में जीत दर्ज की है, सभी छह नगर निगम के लिए रविवार को वोट डाले गए थे.

बीजेपी ने सूरत की 120 सीटों में 93 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं आप ने 27 सीटों पर कब्जा जमाया है, कांग्रेस यहां खाता खोलने में भी नाकामयाब रही.

वहीं राजकोट में कुल 72 सीटो में से 68 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, यहां 64 सीटें बीजेपी तो महज़ 4 सीटें कांग्रेस के खाते में गई हैं.

वडोदरा की 76 सीटों में से 56 पर बीजेपी को जीत मिली है और कांग्रेस 7 सीटों पर ही सिमट गई है, वहीं जामनगर की 64 सीटों में से 51 बीजेपी के खाते में गई हैं और 10 कांग्रेस, जबकि 3 सीटों पर बीएसपी को जीत मिली है.

भावनगर में 52 सीटें हैं, जिनमें से 44 पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है तो कांग्रेस को 8 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है, अहमदाबाद में अभी गिनती जारी है, हालांकि यहां भी बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है, यहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को 7 सीटों पर जीत मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here