नई दिल्ली : पीएम मोदी दूसरे चरण में कोविड-19 वैक्सीन लगवाएंगे, वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में पीएम और राज्यों के सीएम को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा, आम लोगों में वैक्सीन के प्रति भरोसा जगाने के लिए पीएम और बाकी नेता वैक्सीन लगवाएंगे.

बता दें कि टीकाकरण की शुरुआत वाले दिन खुद पीएम मोदी ने कहा था कि वैक्सीन के दूसरे चरण में 50 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगायी जाएगी, इसी के तहत पीएम मोदी भी टीका लगवाएंगे.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

इसके साथ ही जानकारी है कि देश के अन्य बड़े चेहरे भी जैसे अमित शाह, अन्य राज्यों के सीएम, राज्यपाल और मंत्रिमंडल के दूसरे सदस्य भी टीका लगवाएंगे.

50 साल से ऊपर से सभी सांसदों और विधायकों को भी कोविड-19 वैक्सीन दी जाएगी, दूसरे चरण में सुरक्षा बलों के जवानों और 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका दिया जाएगा, फिलहाल यह साफ नहीं है कि देश में दूसरा चरण कब से शुरू होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here