नई दिल्ली : सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की ओंछी राजनीति से दिल्ली की जनता बेहद नाराज है और इसलिए एमसीडी उपचुनाव में भाजपा का वोट शेयर घट गया है, जबकि आम आदमी पार्टी के वोट में बड़ी बढ़ोत्तरी हुई है।
भाजपा दिल्ली प्रमुख आदेश गुप्ता ने पाॅश काॅलोनियों की साफ-सफाई न करा कर और रोज सीएम अरविंद केजरीवाल से पैसे मांग कर छोटी राजनीति की, इससे भाजपा का पारंपरिक वोट बैंक भी नाराज है।
उन्होंने पार्टियों को मिले वोट शेयर की जानकारी देते हुए कहा कि कल्याणपुरी वार्ड में आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 33 प्रतिशत से बढ़कर 56 प्रतिशत हो गया है, जबकि भाजपा समेत सभी पार्टियों का वोट शेयर घट गया है।
अब भाजपा को जाग जाना चाहिए, क्योंकि उसका अपने गढ़ शालीमार बाग में भी वोट शेयर 48 प्रतिशत से घट कर 36 हो गया है। शालीमार बाग की पाॅश काॅलोनियों के 16 बूथों पर भाजपा का वोट शेयर 45 प्रतिशत से घट कर 40 हो गया, जबकि ‘आप’ का वोट शेयर 35 से बढ़ कर 53 प्रतिशत हो गया।
इन आंकड़ों से साफ है कि अब भाजपा का पारंपरिक वोटर कहा जाने वाला बिजनेस वर्ग भी भाजपा से खिसक कर आम आदमी पार्टी में आ रहा है।
विधायक सौरभ भारद्वाज ने आज पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कल एमसीडी उपचुनाव के जो परिणाम आए, उसमें आम आदमी पार्टी की 4 सीटें आई और भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया। भाजपा की एक भी सीट नहीं आई।
यह ज्यादा चिंता का विषय इसलिए है, क्योंकि उपचुनाव के बारे में अक्सर यह कहा जाता है कि जिसकी सरकार होती है, उपचुनाव में जनता उसको ही वोट देना चाहती है और एमसीडी के तीनों नगर निगमों के अंदर भाजपा की सरकार थी।
इसलिए भाजपा के लिए यह बड़ी चोट है कि दिल्ली के लोगों ने उनको एक भी सीट नहीं दी। भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कल इस परिणाम को एक अलग तरीके की परिभाषा देने की कोशिश की।
इसलिए हमें लगा कि हम लोग वोट शेयर के बारे में मीडिया को थोड़ा बताएं, ताकि मीडिया के माध्यम से जनता तक यह बात पहुंच सके।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि त्रिलोकपुरी वार्ड 2ई, ईस्ट एमसीडी का वार्ड है। इसके अंदर आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 35 प्रतिशत से बढ़कर 49.9 यानी लगभग 50 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
कांग्रेस इसके अंदर 16.6 प्रतिशत वोट शेयर से घटकर 1.6 यानी मात्र डेढ़ प्रतिशत पर आ गई है और अब कांग्रेस काफी सदमे में है। वहीं, कल्याणपुरी, ईस्ट एमसीडी का वार्ड है। इसमें आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 33 प्रतिशत से बढ़कर 56 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
वहीं, भाजपा का वोट शेयर 30 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत पर आ गया है, जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 21 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत हो गया है और बसपा का वोट शेयर 10.4 प्रतिशत से घटकर 2 प्रतिशत हो गया है।
उन्होंने कहा कि लगभग सारी पार्टियों का वोट शेयर घटा है और आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 33 प्रतिशत से बढ़कर 56 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा रोहिणी बवाना की सीट है। इसके अंदर शाहाबाद और रोहिणी का क्षेत्र आता है। यह सीट बसपा के पास थी, तो जाहिर सी बात है कि बसपा का वोट शेयर इसमें सबसे अधिक 52 प्रतिशत था।
लेकिन बसपा का उपचुनाव में यहां पर वोट शेयर 52 प्रतिशत से घटकर करीब 6 प्रतिशत रह गया है, कांग्रेस का वोट शेयर वही है, पहले भी कांग्रेस का वोट शेयर 8 प्रतिशत था और अभी भी वोट शेयर 8 प्रतिशत पर ही है, जबकि आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 13 प्रतिशत से बढ़कर के 46 प्रतिशत पहुंच गया है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने जो चौथी सीट जीती है, वह भाजपा का गढ़ माने जाने वाली शालीमार बाग की विधानसभा है, जहां पर भाजपा के अपने पार्षद थे और उन्हीं के परिवार से टिकट दुबारा दिया गया था।
खास बात यह कि वहां पर भाजपा का वोट शेयर 48 प्रतिशत से घटकर 36 प्रतिशत हो गया है। कांग्रेस का वोट शेयर 16 प्रतिशत से घटकर 12 प्रतिशत हो गया है और आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 31 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
यहां पर न सिर्फ कांग्रेस और बसपा का वोट शेयर घटा है, बल्कि भाजपा का भी यहां पर वोट शेयर घटा है। भाजपा यह कह रही है कि मिल कर चुनाव लड़ा है, तो भाजपा थोड़ा जागे। क्योंकि भाजपा का भी वोट शेयर घटा है।
सौरभ भारद्वाज ने चौकाने वाले आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि अब भाजपा दिल्ली प्रमुख आदेश गुप्ता की कुर्सी भी बहुत जल्द जाने वाली है। आदेश गुप्ता ने बहुत छोटी राजनीति करने के कारण अपने उस वोट बैंक को भी नाराज कर दिया, जो हमेशा से पारंपरिक तौर पर भाजपा को वोट बैंक होता था।
आमतौर पर माना जाता था कि जो बिजनेस वर्ग है, वो अमीर लोग हैं और वो भाजपा का परंपरिक वोटर हैं और जो आम और गरीब लोग हैं, जो प्रोफेशनल्स हैं, वो आम आदमी पार्टी के पारंपरिक वोटर हैं। चूंकि पाॅश काॅलोनियों को मूलभूत सुविधाएं अच्छी चाहिए।
काॅलोनी में रोज झाड़ू लगे, कूड़े का निपटारा हो, साफ-सफाई रहे, उसके विरोध में आदेश गुप्ता ने दिल्ली के अंदर कचरा-कचरा करने की राजनीति की कि हर जगह कूड़ा फैला दो, सफाई कर्मचारियों को तनख्वाह मत दो और रोज अरविंद केजरीवाल से पैसे मांगो। इससे जो इनका अपना मतदाता है, वह नाराज और परेशान हो गया।
सौरभ भारद्वाज ने भाजपा के गढ़ शालीमार बाग के आंकड़े दिखाते हुए कहा कि शालीमार बाग के कोठियों के अंदर जो मतदाता रहता है, इनका बिल्कुल अपना वोटर था। सौरभ भारद्वाज ने 16 बूथों के आंकड़ा दिखाए, जहां पर बिजनेस वर्ग और अमीर लोग रहते हैं।
उसके अंदर का आंकड़ा बताता है कि वहां पर आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 19 प्रतिशत होता था, क्योंकि वे लोग हमें कम वोट देते थे और वहां पर 80 प्रतिशत मतदाता भाजपा का माना जाता था।
जो पाॅश इलाके हैं, ग्रेटर कैलाश-1के, ग्रेटर कैलाश-2के, कैलाश कॉलोनी, पंचशील, साधना एनक्लेव, स्वामी नगर आदि में रहने वाले लोग पारंपरिक तौर पर भाजपा के मतदाता कहलाते थे। वहां पर भाजपा का वोट शेयर 45 प्रतिशत से घटकर 40 प्रतिशत हो गया है और आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 35 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि रोहिणी के सेक्टर 24 और सेक्टर 25 में, जहां पर भाजपा मानती थी कि यह वोटर हमारे ही हैं और यह वोटर कहीं जा ही नहीं सकता है। वहां पर आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 19 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत पहुंचा है और भाजपा का वोट शेयर 58 प्रतिशत से घटकर 50 प्रतिशत पर आया है,
जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 14 प्रतिशत से घटकर 8 प्रतिशत पर आया है। यह जो पूरा-पूरा का सीटों का बदला हुआ है, यह सब इसलिए नहीं है कि कांग्रेसी कम हो रही है, भाजपा कम हो रही है, बसपा कम हुई है,
बल्कि भाजपा का जो पारंपरिक वोटर बिजनेस वर्ग था, वह अब भाजपा से खिसक कर आम आदमी पार्टी में आ रहा है। मैं यह सूचना भाजपा और भाजपा के ऊपर की लीडरशिप को भी इस प्रेस वार्ता के माध्यम से देना चाहता था।