Header advertisement

कुवैत की एक सुपरमार्किट ने शेल्फ से हटाए भारतीय उत्पाद, कहा, पैगंबर मोहम्मद के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सकते

कुवैत की एक सुपरमार्किट ने शेल्फ से हटाए भारतीय उत्पाद, कहा, पैगंबर मोहम्मद के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सकते

बीते दिनों पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालाँकि अरब देशों में हुए ज़बरदस्त विरोध के बाद बीजेपी ने नुपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है और नुपुर शर्मा ने अपने शब्दों के लिए माफ़ी भी मांग ली है, लेकिन फिर भी यह विवाद थमता नजर नहीं आ रहा।

इस्लामिक देशों की आपत्ति के बीच अब कुवैत में भारतीय उत्पादों का बहिष्कार शुरू हो गया है। कुवैत की एक सुपरमार्किट ने अपने शेल्फ से भारतीय उत्पादों को हटाना शुरू कर दिया है। मिस्र को प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के अलावा अन्य देशों ने भी इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी है।


कुवैत के अल-अरदिया कॉ-ऑपरेटिव सोसाइटी स्टोर के वर्कर्स भारतीय चाय और अन्य उत्पादों को स्टोर से हटा रहे हैं। कुवैत सिटी के बाहर स्थित एक सुपरमार्किट से चावल, मसालें और मिर्चियों को शेल्फ से हटाकर प्लास्टिक शीट्स में कवर कर दिया गया है। इन पर अरबी भाषा में लिखा गया है, हमने भारतीय उत्पादों को हटा दिया है।

https://www.instagram.com/tv/CedvKgzBK-Y/?utm_source=ig_web_copy_link

इस बारे में स्टोर के सीईओ नसीर अल-मुतैरी ने बताया कि हम कुवैती मुस्लिमों के तौर पर पैगंबर मोहम्मद के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सकते।
सुपरमार्किट चेन के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी भारतीय उत्पादों के व्यापक बहिष्कार पर विचार कर रही है।


बता दें कि बीजेपी के दो नेताओं की पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर अब तक कई देश आपत्ति जता चुके हैं। इनमें ईरान, इराक, कुवैत, कतर, सऊदी अरब, ओमान, यूएई, जॉर्डन, अफगानिस्तान, बहरीन, मालदीव, लीबिया और इंडोनेशिया हैं।
इस मामले ने राजनयिक स्तर पर भी तूल पकड़ा। कई देशों ने अपने देशों में स्थित भारतीय राजदूतों को तलब कर नाराजगी जाहिर की।
कतर ने भारत से इस इस्लाम विरोधी टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहा था। इस दौरान भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कतर दौरे पर थे।
इस्लाम के सबसे महत्वपूर्ण संस्थानों में से एक अल-अजहर यूनिवर्सिटी ने पैगंबर मोहम्मद पर इन टिप्पणियों को असल आतंकवाद बताया।
सऊदी अरब स्थित मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने कहा कि इन टिप्पणियों से नफरत को बढ़ावा मिल सकता है। सऊदी अरब ने इसे जघन्य अपराध बताया।
इसके साथ ही छह खाड़ी देशों के समूह गल्फ कॉरपोरेशन काउंसिल ने भी बीजेपी नेताओं की इन टिप्पणियों को खारिज करते हुए इसकी निंदा की।
वहीं, बहरीन ने इन विवादित टिप्पणियों के लिए बीजेपी नेता को सस्पेंड किए जाने का स्वागत किया है।
बीजेपी ने रविवार को यह कहते हुए नूपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया कि उनके (नूपुर शर्मा) विचार पार्टी के रुख से अलग हैं पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है।
इसके अलावा नुपुर शर्मा ने कहा, अगर मेरे शब्दों से कोई असहज हुआ हो, किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हों तो मैं बिना किसी शर्त के अपना बयान वापस लेती हूँ।
पार्टी ने विवादित बयान देने वाले अन्य बीजेपी नेता नवीन जिंदल को पार्टी से बाहर निकाल दिया है।

Prev Post

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *