Header advertisement

पेट्रोल की बढ़ती कीमत पर बोले राहुल गांधी- आपकी जेब खाली कर मित्रों को देने का महान…?

नई दिल्ली : कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने ईंधन के दामों में वृद्धि को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा, राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आम लोगों की जेब खाली करके ‘मित्रों’ की झोली भरने का आरोप लगाया है.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, पेट्रोल पम्प पर गाड़ी में तेल डालते समय जब आपकी नज़र तेज़ी से बढ़ते मीटर पर पड़े, तब ये ज़रूर याद रखिएगा कि कच्चे तेल का दाम बढ़ा नहीं.

बल्कि कम हुआ है, पेट्रोल 100 रुपये/लीटर है, आपकी जेब ख़ाली करके ‘मित्रों’ को देने का महान काम मोदी सरकार मुफ़्त में कर रही है!

तेल की बढ़ती कीमतों के बीच रविवार को सोनिया गांधी ने भी पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी, पत्र में उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी, मैं यह पत्र आपको आसमान छूती तेल व रसोई गैस की कीमतों से हर नागरिक के लिए उत्पन्न गहन पीड़ा एवं संकट से अवगत कराने के लिए लिख रही हूं.

एक तरफ, भारत में रोजगार खत्म हो रहा है, कर्मचारियों का वेतन घटाया जा रहा है और घरेलू आय निरंतर कम हो रही है, वहीं दूसरी तरफ, मध्यम वर्ग एवं समाज के आखिरी हाशिए पर रहने वाले लोग रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

सोनिया गांधी ने पत्र में कहा कि तेजी से बढ़ती महंगाई और घरेलू सामान एवं हर आवश्यक वस्तु की कीमत में अप्रत्याशित बढ़ोतरी ने चुनौतियों को और अधिक गंभीर बना दिया है.

दुख इस बात का है कि संकट के इस समय में भी भारत सरकार लोगों के कष्ट व पीड़ा दूर करने की बजाय उनकी तकलीफ बढ़ाकर मुनाफाखोरी कर रही है, ईंधन के दाम इस समय ऐतिहासिक रूप से अधिकतम ऊंचाई पर हैं, जो पूरी तरह अव्यवहारिक है.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *