Header advertisement

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, बोला- ‘Buy From China पर अमल करती है BJP’

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने मंगलवार को एक ग्राफ़ ट्वीट कर यूपीए सरकार के दौरान और एनडीए सरकार के दौरान चीन से हुए निर्यात की तुलना की है, ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘आंकड़े झूठ नहीं बोलते, बीजेपी कहती है – मेक इन इंडिया, बीजेपी करती है- बाय फ़्रॉम चाइना, ग्राफ़ में दिखाया गया है कि एनडीए की सरकार बनने के बाद चीन से निर्यात तेजी से बढ़ा है और 2018 में यह ऊंचाई तक पहुंच गया, गलवान में भारतीय जवानों की शहादत और भारत की सीमा में चीन घुसपैठ को लेकर भी राहुल गांधी इन दिनों मोदी सरकार पर ख़ासे हमलावर हैं,

पीएम मोदी के इस बयान पर कि भारत की सीमाओं में कोई घुसपैठ नहीं हुई है, राहुल गांधी ने हाल ही में उन पर तीख़ा हमला बोला था और दो सवाल पूछे थे, राहुल ने गलवान पर ट्वीट करते हुए कहा था कि पीएम ने भारतीय क्षेत्र को चीनी आक्रमण के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है, राहुल ने पहला सवाल पूछा था कि अगर धरती चीन की थी तो हमारे सैनिक क्यों मारे गए और दूसरा सवाल यह कि वे कहां मारे गए,

राहुल गांधी ने मोदी सरकार से सवाल पूछा था, ‘क्या भारतीय ज़मीन पर चीन ने क़ब्ज़ा किया है?’ राहुल ने इससे पहले पूछा था, ‘चीन ने हमारे जवानों को मारा है, चीन ने हमारी ज़मीन ली है, तब इस तनाव के वक्त चीन पीएम की तारीफ क्यों कर रहा है, राहुल ने कुछ दिन पहले कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला था, राहुल ने ट्वीट कर कहा था, ‘मोदी सरकार ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतें ‘अनलॉक’ कर दी हैं,’

राहुल ने अपने ट्वीट में एक ग्राफ़ भी अटैच किया था जिसमें दिखाया गया था कि 1 जून को शुरू हुए अनलॉक के बाद किस तरह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है, साथ ही ग्राफ़ में यह भी दिखाया गया था कि 1 जून के बाद कितनी तेज़ी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *