नई दिल्ली : राहुल गांधी ने बुधवार को अयोध्या में भूमि पूजन के बाद एक ट्वीट करते हुए इशारे में मोदी सरकार पर निशाना साधा, राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि राम प्रेम हैं, वे कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते, राम करुणा हैं, वे कभी क्रूरता में प्रकट नहीं हो सकते, राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, ‘मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं, वे हमारे मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं, राम प्रेम हैं, वे कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते, राम करुणा हैं, वे कभी क्रूरता में प्रकट नहीं हो सकते, राम न्याय हैं, वे कभी अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते.

अयोध्या में भूमि पूजन के वक्त राहुल का यह ट्वीट सामने आया है, बता दें, पीएम मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया, इस मौके पर मोहन भागवत भी मौजूद थे, इसके अलावा सीएम योगी और राज्यपाल सहित लगभग 170 आगंतुक इस कार्यक्रम में मौजूद रहे, हाल के दिनों में कांग्रेस ने भगवान राम के प्रति अपना लगाव खुलकर जाहिर किया है, पहले ऐसा नहीं था क्योंकि भगवान राम और अयोध्या को अक्सर बीजेपी के साथ जोड़ कर देखा जाता रहा है, कांग्रेस के पुराने स्टैंड में अब पूरी तरह से बदलाव दिख रहा है, हाल ही में प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट में कहा था कि भगवान राम सबमें हैं.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here