नई दिल्ली : मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती राम मंदिर शिलान्यास समारोह में भाग लेंगी, उन्होंने इसके पहले कहा था कि वह कोरोना की वजह से शिलान्यास समारोह से दूर रहेंगी, पर बुधवार की सुबह उन्होंने ट्वीट किया कि वह इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी क्योंकि ‘राम की मर्यादा से बंधी’ हैं.
इसके पहले उमा भारती ने यह ऐलान कर सबको चौंका दिया था कि वह कोरोना संक्रमण की वजह से राम मंदिर शिलान्यास समारोह में भाग नहीं लेगीं, लेकिन सरयू नदी के तट पर एक दूसरे कार्यक्रम में शिरकत करेंगी, यह चौंकाने वाली घोषणा इसलिए थी कि वह राम मंदिर आन्दोलन से जुड़ी हुई रही हैं.
देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App