नई दिल्ली : गहलोत सरकार ने कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए प्रदेश के 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है, साथ ही दूसरे प्रदेशों से आने वालों लोगों के लिए कोविड-19 की RTPCR रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा, सीएम गहलोत ने निर्देश दे दिए हैं.

8 शहरों में रात 11 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है, 22 मार्च से जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा और कुशलगढ़ में नाइट कर्फ्यू, रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा, बाजार रात 10 बजे तक ही खुले रहेंगे, कोविड-19 की दूसरी लहर की आशंका के मद्देनजर निर्देश.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

राजस्थान के दौसा में कोविड-19 संक्रमण एक बार फिर पांव पसारता जा रहा है, इसे देखते हुए कलेक्टर पीयूष समारिया ने जिले में प्रतिदिन रात आठ बजे के बाद बाजारों को बंद रहने का निर्देश दिए हैं, साथ ही जिले के सभी सार्वजनिक स्थलों को भी रात आठ बजे के बाद बंद करने का निर्णय लिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here