रामपुर। वर्ल्ड मार्डन शोतोकन कराटे फेडरेशन की ओर से मुरादाबाद में हुई कराटे चैम्पियनशिप में दयावती मोदी अकादमी के आठ बच्चों ने मेडल हासिल किए। इन सभी का चयन स्टेट चैम्पियनशिप के लिए किया गया है।
डीएमए के बच्चों ने एक गोल्ड मेडल, दो सिल्वर मेडल और आठ बच्चों ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इन बच्चों में आर्यन सारस्वत ने गोल्ड मेडल जीता। यथार्थ मलिक और सुर्यांश रघुवंशी ने सिल्वर मेडल हासिल किया। इसके अलावा अरहद वर्धन सिंह, अथर्व भारद्धाज, तन्मय चौहान, इवान सिंह और सार्थक नौटियाल ने कांस्य पदक हासिल किया। सभी विजेता अब स्टेट चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंगे।
प्रधानाचार्या डा. सुमन तोमर ने सभी विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा के गुण सीखना महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी को निरन्तर प्रगतिपथ पर अग्रसर रहने को प्रेरित किया।
No Comments: