Header advertisement

रणदीप सुरजेवाला ने कहा- ‘राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता को लेकर राजधर्म का पालन करें PM’

नई दिल्ली: कांग्रेस ने चीन के साथ गतिरोध पर पीएम मोदी की टिप्पणियों को लेकर पीएमओ की ओर से जारी बयान को ‘सच्चाई ढकने की लचर कोशिश’  करार दिया, कांग्रेस ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा एवं क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पीएम मोदी को ‘राजधर्म’ का पालन करना चाहिए, लद्दाख मामले पर सरकार से लगातार सवाल कर रहे राहुल गांधी ने यह आरोप भी लगाया कि पीएम ने चीनी आक्रामकता के आगे भारतीय क्षेत्र उसे सौंप दिया,

गौरतलब है कि पीएम ने भारत-चीन तनाव पर शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कहा था कि न कोई हमारे क्षेत्र में घुसा और न ही किसी ने हमारी चौकी पर कब्जा किया है, उधर, प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को कहा कि पीएम मोदी द्वारा सर्वदलीय बैठक में की गई टिप्पणियों को लेकर कुछ हलकों में ‘शरारतपूर्ण व्याख्या’ की कोशिश की जा रही है, इस पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि पीएमओ का बयान सच्चाई को ढकने का एक लचर प्रयास है, उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘सबसे पहले प्रधानमंत्री और सरकार को गलवान घाटी को लेकर अपना रुख स्पष्ट करने की जरूरत है, क्या गलवान घाटी भारतीय क्षेत्र का हिस्सा नहीं है? सरकार गलवान घाटी पर चीन के दावे को पुरजोर ढंग से खारिज क्यों नहीं कर रही है?’’

सुरजेवाला ने यह सवाल भी किया, ‘‘अगर गलवान घाटी में चीनी सैनिक मौजूद हैं तो क्या यह घुसपैठ नहीं है? पैंगकांग त्सो इलाके में चीनी घुसपैठ को लेकर सरकार खामोश क्यों है? रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के हालिया बयानों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि वह गंभीरता से राजधर्म का पालन करें राष्ट्रीय सुरक्षा एवं क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने की चुनौती का मुकाबला करें,’’

इससे पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के सर्वदलीय बैठक में दिए गए बयान को लेकर ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रामकता के आगे भारतीय क्षेत्र को चीन को सौंप दिया है,” कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हालिया बयानों के वीडियो शेयर करते हुए तंज किया, ‘‘राजा बोला रात है, रानी बोली रात है, मंत्री बोला रात है, संतरी बोला रात है, यह सुबह सुबह की बात है

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *