Header advertisement

बोले पीएम मोदी- बंगाल से दीदी का जाना तय, मुसलमान भी आपसे दूर हो गए

नई दिल्ली : सीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब बंगाल से ममता दीदी का जाना तय हो गया है, राज्य में बीजेपी की जीत के साथ प्रगति की शुरूआत होगी, आज तृणमूल कांग्रेस का कहीं कुछ अता पता नहीं है.

पीएम मोदी ने कहा 2 मई को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने के बाद यहां विकास का अभियान और तेज किया जाएगा, बीते 2 चरणों के मतदान में दीदी का जाना तय हो चुका है.

पीएम मोदी ने कहा दीदी कहती हैं कि सारे मुसलमान एक हो जाओ, सब टीएमसी को वोट दो, लेकिन अब मुसलमान ही आपसे दूर हो गए हैं.

मोदी ने कहा मैंने सुना की दीदी इन दिनों सवाल पूछ रही हैं कि क्या बीजेपी, भगवान है जो उसे पता चल गया है कि पहले 2 चरणों में बीजेपी को बड़ी जीत मिल रही है, आदरणीय दीदी, ओ दीदी, हम तो मामूली इंसान हैं, और ईश्वर की आज्ञा से, उनके आशीर्वाद से देशसेवा में लगे हैं.

मोदी ने कहा दीदी आपका गुस्सा, आपकी नाराजगी, आपका व्यवहार, आपकी वाणी, इन सबको देखकर एक बच्चा भी बता सकता है कि दीदी आप चुनाव हार चुकीं हैं, रोज आपको कहना पड़ रहा है कि आप नंदीग्राम जीत रही हैं.

लेकिन जिस दिन आपने नंदीग्राम में पोलिंग बूथ में खैला किया, जो बातें कहीं, उसी दिन पूरे देश ने मान लिया था कि आप हार गई हैं, इसके लिए भगवान से पूछने की जरूरत नहीं.

पीएम ने आगे कहा जब आपकी पार्टी घोषणा कर देती है कि दीदी अब बनारस से चुनाव लड़ेगी तो कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से समझ सकता है कि TMC का सूपड़ा साफ होने जा रहा है, दीदी को राजनीति करनी होगी तो बंगाल के बाहर जाना होगा.

ये आपकी पार्टी बोल रही है, दीदी, आप वैसे तो चुनाव आयोग को गालियां देती हैं, लेकिन हमने ये कहा होता कि सारे हिंदु एकजुट हो जाओ, बीजेपी को वोट दो, तो हमें इलेक्शन कमीशन के 8-10 नोटिस मिल गए होते, सारे देश के एडिटोरियल हमारे खिलाफ हो गए होते.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *