Header advertisement

मसूरी में स्थित ‘संगम सर्विस सेंटर’ डीलर्स इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन मसूरी फ़ॉल पर हो रही हैं तेल की चोरी, दो नंबर की कमाते हैं लाखों में

गुड्डू त्यागी

ग़ाज़ियाबाद के मसूरी में स्थित “संगम सर्विस सेंटर” डीलर्स इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन मसूरी फ़ॉल ग़ाज़ियाबाद आय दिन ग्राहकों के साथ काला बाज़ारी व चोर बाज़ारी करते देखे गये हैं, जैसे जैसे ग्राहक अपनी गाड़ी, स्कूटर और मोटर साइकलों में पेट्रोल डलवाने के लिये आते हैं ये उसमें से कटौती कर अपनी जेब भरते हैं। यह घटना आज सगभग सुबह 7:45 पर एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ हुई है, आख़िर चोरी तो चोरी ही है क्यों न फिर वो एक पैसे की ही क्यों न हो, आप ख़ुद अंदाज़ा लगा सकते हैं कि एक स्कूटी में (एक्टिवा 5जी) में कितना लीटर तेल पेट्रोल आ सकता है, लेकिन ये पंप वाले ग्राहकों की आंखों में सरेआम धूल झोंकने का काम तरते हैं, ग्राहक इस लिये भी ये सब जान बूझ कर अनदेखा कर देते हैं, क्योंकि इस पंप के कर्मचारी ग्राहकों के साथ मार पीट तक उतारू हो जाते हैं और ये कहते हैं कि हमारी शिकायत जहां करनी है करदो, हमें कोई फ़र्क़ नहीं पड़ने वाला। आपको बता दें कि, ज़्यादातर लोग सुबह सुबह अपने ऑफिस जाने की जल्दी में ये सब अनदेखा कर देते हैं, लेकिन बाद मैं उनको बहुत ही पश्चाताप होता है और बहुत अधिक दिल दुखता है।

वहीं दूसरी तरफ़ जहां ये पंप है, उसी के बराबर में पुलिस थाना है, जहां ये सब होता है, जब पत्रकार ने पंप वाले से सवाल किया कि आप एसा क्यों करते हैं तो उसको भी धमकाते हुए कहा कि तू ज़्याद सवाल मत कर पेट्रोल ले और एक किनारे से चुपचाप निकल जा। ग़ुंडाई कितने चरम पर पहुंच रही है आप इसी से अंदाज़ा लगा सकते हैं, ना तो पुलिस प्रशासन का डर और न ही सरकार का डर। ग्राहकों को अपना सिर नीचे करके चुपचाप बर्दाश्त कर निकल जाना पड़ता है। ग्राहकों ने “इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन” से मांग की है कि, एसे पेट्रोल पंप की कोई आआवश्यकता नहीं है जहां दिन दहाड़े लोगों को लूटा जाता हो, ग्राहकों ने पेट्रोल पंप पर कार कर रहे कर्मचारियों के विरूद्ध क़ानूनी कार्रवाई करने की ठोस मांग की है।

ब्यूरो रिपोर्ट, ग़ाज़ियाबाद

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *