नई दिल्ली/टोक्यो : जापान की सत्तारुढ़ लिबरल डेमोक्रेट्स पार्टी स्वास्थ्यगत कारणों से इस्तीफा देने वाले प्रधानमंत्री शिंजाे अबे का के उत्तराधिकारी का चुनाव मतदान के जरिए करेगी। ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कारपाेरेशन (बीबीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक लिबरल डेमोक्रेट्स पार्टी के पास जापानी संसद मे स्पष्ट बहुमत है और उनका अगला प्रधानमंत्री बनना तय है। योशिहिदे सुगा कोकॉ (77) प्रधानमंत्री पद की होड़ में सबसे आगे हैं जिन्हें अाबे का करीबी सहयोगी माना जाता है और अगर वह कामयाब होते है तो पूर्ववर्ती नीतियों को जारी रखने की संभावना है।
एक बार फिर रूढ़िवादी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) ने अपना नया नेता चुनना है, संसद में बुधवार को इसके लिए मतदान होगा। संसद में एलडीपी का बहुमत है और उसका प्रधानमंत्री बनना तय है।
देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App
रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई