नई दिल्ली : तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे, इसके खिलाफ सरकार की तरफ से दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी.

चीफ जस्टिस एस ए बोबडे की बेंच ने कहा किसानों की ट्रैक्टर रैली या किसी प्रदर्शन के खिलाफ सरकार की अर्जी पर कोई आदेश जारी नहीं करेंगे, हम पहले ही कह चुके हैं कि इस बारे में पुलिस को फैसला लेने दें.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

SC ने सरकार से कहा आप अर्जी वापस ले सकते हैं, इस मामले में आप अथॉरिटी हैं, आप ही डील कीजिए, यह ऐसा मामला नहीं कि कोर्ट आदेश जारी करे, कोर्ट के इस कमेंट के बाद सरकार ने अर्जी वापस ले ली.

किसान महापंचायत के वकील: किसानों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने जो कमेटी बनाई है, उसके एक सदस्य के अलग होने के बाद किसान महापंचायत ने फिर से कमेटी बनाने की अर्जी लगाई है.

हमने कमेटी को अधिकार दिया है कि किसानों की बात सुने और हमें रिपोर्ट सौंपे, इसमें भेदभाव की क्या बात है? कोर्ट को बदनाम न करें.

कमेटी के सदस्यों को फैसला लेने का अधिकार नहीं दिया है, अगर आपको कमेटी के सामने नहीं जाना तो मत जाइए लेकिन, इस तरह किसी को बदनाम न करें.

 आप कमेटी के किसी सदस्य पर सिर्फ इसलिए आरोप लगा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने कृषि कानूनों पर राय दी थी, हमने कमेटी में एक्सपर्ट नियुक्त किए हैं, क्योंकि हम इस मामले में एक्सपर्ट नहीं हैं.

हमने कृषि कानूनों के अमल पर रोक लगा रखी है, आप प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन शांति बनी रहनी चाहिए.

किसान नेताओं की दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की पुलिस के साथ आज लगातार दूसरे दिन मीटिंग हुई, इसमें क्या चर्चा हुई, यह अभी पता नहीं चल पाया है.

इससे पहले मंगलवार की मीटिंग में पुलिस ने किसान नेताओं से ट्रैक्टर रैली नहीं निकालने की अपील की, बैठक के बाद क्रांतिकारी किसान संघ के अध्यक्ष दर्शन पाल ने कहा- ट्रैक्टर रैली तो निकालेंगे, लेकिन पुलिस को भरोसा दिया है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण होगा.

26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर तिरंगे के साथ निकाली जाएगी, गणतंत्र दिवस समारोह में कोई रुकावट नहीं डाली जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here