नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए मुख्तार अंसारी को यूपी भेजने का आदेश दिया है, SC ने पंजाब की जेल में बंद मुख्तार को दो सप्ताह में यूपी भेजने का निर्देश प्रदेश सरकार को दिया है.
SC ने मुख्तार की कस्टडी ट्रांसफर याचिका पर फैसला सुनाया, पंजाब सरकार से दो हफ्ते में मुख़्तार को यूपी भेजने को कहा है, साथ ही SC ने यह भी कहा कि मुख्तार यूपी की किस जेल में रहेगा, यह प्रयागराज MP MLA कोर्ट तय करेगी.
मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी अभी पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है, SC मामले की सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार की दलील से संतुष्ट नहीं हुई, अब इस आदेश के बाद मुख्तार को यूपी की बांदा या फिर नैनी जेल में शिफ्ट किए जाने की संभावना है.
मुख्तार को काफी समय से पंजाब से यूपी की जेल में शिफ्ट किए जाने की रस्साकशी चल रही थी, मुख्तार ने यूपी की जेल में खुद की जान को खतरा बताया था, पंजाब के रोपड़ जेल प्रशासन की तरफ से बार-बार कोई अड़ंगा सामने आ जा रहा था, उत्तर प्रदेश सरकार इस मामले में SC पहुंच गई थी.