Header advertisement

दिल्ली के कुछ नेता बंगाल की रीढ़ तोड़ना चाहते हैं : सीएम ममता

नई दिल्ली : कोयला घोटाले मामले को लेकर सीएम ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सीबीआई ने समन जारी किया, रविवार को सीबीआई की टीम अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची और बाहर नोटिस चिपकाया.

जब सीबीआई अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला, इन सबके बीच ममता बनर्जी ने बिना नाम लिए बीजेपी को निशाने पर लिया और कहा कि हमारी रीढ़ को तोड़ना आसान नहीं है.

सीएम ममता ने कहा कुछ नेता हैं जिन्होंने कहा था कि वे जानते हैं कि बंगाल की रीढ़ को कैसे तोड़ना है, हमारी रीढ़ को तोड़ना आसान नहीं है.

वो बंगाल के बारे में नहीं जानते हैं, मरते दम तक लड़ाई लड़ती रहूंगी, मैं आप सबसे से अपील करती हूं कि जब भी आप किसी फोन कॉल का जवाब दें तो जय बंग्ला बोलें, हैलो नहीं.

बता दें कि सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी के नाम का जो नोटिस दिया है उसमें एक फोन नंबर छोड़ा है और उस पर संपर्क करने के लिए कहा है.

क्योंकि रविवार को सीबीआई की टीम को अभिषेक के घर कोई नहीं मिला, इसलिए पूछताछ नहीं हो पाई, सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की टीम घर पर ही पूछताछ करना चाहती है.

अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया आज अपराह्न दो बजे, सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम एक नोटिस तामील किया, हमें देश के कानून पर पूरा भरोसा है, हालांकि, यदि वे सोचते हैं कि वे हमें डराने के लिए इन हथकंडों का इस्तेमाल कर सकते हैं तो वे गलत हैं, हम वे लोग नहीं हैं, जो झुक जाएं.

टीएमसी ने बीजेपी पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई इसका एकमात्र घटक है जो अब उसके पास बचा है, वहीं, बीजेपी ने टीएमसी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह मामले का राजनीतिकरण कर रही है और कानून अपना काम करेगा.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *