शमशाद रज़ा अंसारी
गाजियाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बड़ी कार्यवाही करते हुये 21 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। पुलिस कप्तान ने अनुशासनहीनता बरतने के कारण 3 हेडकांस्टेबल तथा 18 कांस्टेबल को लाइन भेज दिया है।पुलिसकर्मियों को लाइन हाज़िर किये जाने के सम्बंध में एसएसपी द्वारा बताया गया कि जनपद में पुलिसिंग को और अधिक बेहतर करने तथा पारदर्शिता बनाए रखने के दृष्टिगत गोपनीय जानकारी करवाने पर पता चला कि उपरोक्त पुलिसकर्मी अपने मुख्य क्रियाकलापों को छोड़कर अन्य क्रियाकलापों में लिप्त रहते हैं एवं इनमें व्यापक सुधार करने और निकट पर्यवेक्षण में रखने की आवश्यकता है।
इनमें से कई पुलिसकर्मी अक्सर वर्दी भी धारण नहीं करते हैं।हालाँकि एसएसपी ने लाइन हाजिर होने वाले पुलिसकर्मियों के लिए राहत भरी पंक्तियाँ बोलते हुये कहा कि लाइन हाजिर किये गये पुलिसकर्मी भी हमारे विभाग के अंग हैं इनमें सुधार करवाना पुलिस लाइन के कर्मचारी और अधिकारियों की जिम्मेदारी है अतः इनमें सुधार करवाकर शीघ्र ही इनको जनहित के कार्यों के काबिल बनाएं।एसएसपी ने अधीनस्थों को चेताते हुये कहा है कि भविष्य में इस प्रकार के अन्य पुलिसकर्मियों को चिन्हित करके कार्यवाही की जायेगी।
No Comments: