नई दिल्ली। रेलयात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु रेलवे ने उदयपुर सिटी-ऊधमपुर के बीच समर स्पेशल रेलगाड़ी 09655/09656 चलाने का निर्णय लिया है।
09655/09656 उदयपुर सिटी-ऊधमपुर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी के 08 फेरे होंगे।
09655 उदयपुर सिटी –ऊधमपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 04 जुलाई 2023 से 25 जुलाई 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को उदयपुर सिटी से साँय 04.05 बजे प्रस्थान कर यात्रा के दूसरे दिन साँय 06:05 बजे ऊधमपुर पहुँचेगी। वापसी दिशा में 09656 ऊधमपुर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 05 जुलाई 2023 से 26 जुलाई 2023 तक प्रत्येक बुद्धवार को ऊधमपुर से रात्रि 10.05 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन मध्य रात्रि 00.25 बजे उदयपुर सिटी पहुँचेगी।
वातानुकूलित शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में राणा प्रताप नगर, मावली जं०, चंदेरिया, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, बांदीकुई जं०, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी, हांसी, हिसार , लुधियाना , जलंधर. तथा जम्मू तवी स्टेशनो पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
No Comments: