नई दिल्ली : तमिलनाडु में एआईएडीएमके-बीजेपी के गठबंधन को चुनाव से पहले झटका लगा है, अभिनेता विजयकांत की अगुवाई वाली डीएमडीके अगले महीने होने वाले राज्य के चुनाव से पहले गठबंधन से बाहर हो गई.

पार्टी ने दावा किया कि तीन दौर की बातचीत के बाद, एआईएडीएमके ने वादा के मुताबिक सीट देने से इनकार कर दिया, 6 अप्रैल को एक ही चरण में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होंगे और 2 मई को नतीजे आएंगे.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

बता दें करिश्माई और शक्तिशाली नेता जे, जयललिता के निधन के बाद से सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के लिए यह पहला राज्य चुनाव है, विपक्षी डीएमके-कांग्रेस ने लोकसभा 2019 के आम चुनाव में साथ हिस्सा लिया था, उन्हें राज्य के चुनावों में भी ‘बड़ी जीत’ की उम्मीद है.

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नीत गठबंधन को राज्य की 39 सीटों में से 38 सीटों जीत मिली थी, पिछले हफ्ते, एआईएडीएमके ने अपने सहयोगी भाजपा को 234 में से 20 सीटें आवंटित कीं.

जबकि अन्य क्षेत्रीय सहयोगी पीएमके को 23 सीटें दी, एआईएडीएमके द्वारा छह उम्मीदवारों की सूची जारी करने के कुछ देर बाद ही डीएमडीके ने गठबंधन छोड़ने का फैसला किया.

साल 2014 के लोकसभा चुनावों में अन्नाद्रमुक ने राज्य की 39 सीटों में से 37 पर जीत हासिल की थी, जिसमें 44,3 प्रतिशत वोट थे, वहीं 5,1 फीसदी मतों के साथ विजयकांत की पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली थी.

साल 2019 के राष्ट्रीय चुनावों से पहले राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी द्रमुक ने दावा किया था कि डीएमडीके ने उससे  संपर्क किया था.

तमिलनाडु में इन दलों के अलावा अभिनेता से नेता बने कमल हासन की पार्टी एमकेएम अपने पहले राज्य चुनाव में उतरेगी.

सोमवार को एमकेएम ने 234 विधानसभा सीटों में से 154 पर चुनाव लड़ने की घोषणा की, ओवैसी ने राज्य चुनावों के लिए टीटीवी दिनाकरन की एएमएमके के साथ गठबंधन किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here