नई दिल्ली : चुनावी तारीखों के एलान के बाद सीएम ममता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं, आठ चरणों में मतदान की घोषणा के बाद सीएम ममता ने चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी के हिसाब से तारीखों का एलान हुआ.

सवालिया लहजे में सीएम ममता ने पूछा कि आखिर एक जिले में तीन चरणों में क्यों चुनाव करवाए जा रह हैं.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

सीएम ममता ने कहा कि इस बार बंगाल में आठ चरणों में खेल खेला जाएगा, सीएम ममता ने कहा कि बीजेपी के कहने पर चुनाव आयोग ने ऐसा किया, उन्होंने कहा कि बंगाल पर बंगाली ही राज करेगा किसी बाहरी को घुसने नहीं दिया जाएगा.

सीएम ममता ने कहा चुनाव आयोग ने पीएम मोदी और अमित शाह के दौरे के हिसाब से तारीखों का एलान किया है, जो बीजेपी ने कहा चुनाव आयोग ने वही किया है, गृह मंत्री अपनी ताकत का दुरुपयोग कर रहे हैं, हम हर हाल में बीजेपी को हराएंगे, खेल जारी है हम खेलेंगे और जीतेंगे भी.

पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए सीएम ममता ने कहा पीएम अपनी ताकत का दुरुपयोग न करें, इससे बीजेपी को कोई फायदा नहीं होगा, बीजेपी को बंगाल की जनता जवाब देगी, बीजेपी जनता को हिंदू मुस्लिम में बांट रही है.

चुनावी चरणों को लेकर चुनाव आयोग को घेरते हुए सीएम ममता ने कहा आखिर एक जिले में दो या तीन चरणों में चुनाव क्यों करवाए जा रहे हैं, चुनाव आयोग की मंशा क्या है, इस दौरान कहा कि चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल को भी अपना समझे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here