लखनऊ (यूपी) : यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 1924 कोरोना के नए मामले मिले हैं जबकि महामारी के कारण अब तक 1192 लोगों की मौत हो चुकी है, उन्होंने बताया कि इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 19137 है जबकि कुल 30831 मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
प्रसाद ने कहा कि रविवार को 5-5 सैंपल के 3102 पूल और 10-10 सैंपल के 310 पूल लगाए गए, 5-5 सैंपल के 3102 पूल में से 402 कोरोना पॉजिटिव दिखे और 10 सैंपल के 310 पूल में से 46 में पॉजिटिव मिले, सीएम योगी ने डोर-टू-डोर सर्वे का आदेश दिया है, सर्वे का काम लगातार होता रहेगा, जहां सर्वे हो चुका है वहां अगले सप्ताह फिर सर्वे किया जाएगा, इसके अलावा, अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि यूपी में होम आइसोलेशन की शर्तें बहुत ही सख्त होंगी क्योंकि घर पर अगर कोरोना पॉजिटिव रह रहा है तो उसे इस तरह से रखा जाए की उसके संपर्क में कोई व्यक्ति न आए.
प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अब तक होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं दी गई थी पर सीएम योगी ने सोमवार को एक कमेटी बनाई है, आज ही उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जा रही है और आज ही इस पर निर्णय लेकर होम आइसोलेशन पर नए आदेश राज्य सरकार द्वारा दिए जाएंगे.
No Comments: