Header advertisement

यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कोरोना पॉजिटिव, लगवा चुके हैं वैक्सीन

लखनऊ (यूपी) : उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप  शाही आज यहां एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर लखनऊ  रवाना हो गये हैं।

रविवार को दूरभाष पर कृषि  मंत्री ने यहां कहा कि तीन दिन पहले लखनऊ में उन्होंने आरटी पीसीआर जांच कराई थी जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई थी। वे शनिवार को यहां आये थे तथा अपने विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा में थे। गले में खराश होने के कारण रविवार को एहतियात के तौर पर एंटीजन टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई ।

मुख्य  चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डाक्टर आलोक पाण्डेय ने पुष्टि करते हुए कहा कि एंटीजन टेस्ट में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व उनके पीआरओ सुजीत  रघुवंशी तथा दो अन्य कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *