नई दिल्ली : यूपी के आगरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें यात्रियों से भरी बस को एक फाइनेंस कंपनी वालों ने अपने कब्जे में कर लिया है, मामले की सूचना मिलने के बाद पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है, वहीं बस ले जाने से पहले ड्राइवर और कंडक्टर को बस से उतार दिया गया है, यात्रियों के साथ भरी बस को अज्ञात जगह पर लेकर जाने की खबर सामने आई है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस प्राइवेट बस को हाइजैक किया गया है वो बस गुरूग्राम से मध्य प्रदेश जा रही थी, जिसे रास्ते में रोका गया और ड्राइवर व कंडक्टर को नीचे उतारकर आरोपी यात्रियों से भरी बस साथ लेकर चले गए.
इस मामले में बस के ड्राइवर और पुलिस ने एक फाइनेंस कंपनी का नाम इसमें सामने ला रही है, उनके अनुसार, इस फाइनेंस कंपनी के लोग एसयूवी से आए और अपने साथ बस को ले गए, उन्होंने ड्राइवर और कंडक्टर को अपने विश्वास में लिया, इस दौरान उन्होंने दोनो को भोजन भी कराया और बस कहां लेकर जा रहे हैं उसकी जानकारी दिए बिना बस लेकर चले गए, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस मामला को लेकर बताया कि बस मालिक ने किश्त नहीं चुकाया था, जिसके कारण फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने आकर बस को अपने कब्जे में ले लिया और लेकर अज्ञात जगह पर चले गए, पुलिस ने बताया है कि जो चार लोग बस लेकर गए हैं उनके बारे में अभी तक जानकारी नहीं जुट पाई है कि वो कंपनी के कर्मी थे या फिर अपराधियों ने बस को अपने कब्जे में ले लिया, अभी तक कंपनी के मालिक से कोई संपर्क नहीं हो पाया है.
वहीं सपा ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया है और लिखा कि ” आगरा में 34 यात्रियों से भरी बस का हाईजैक होना अत्यंत दुखद एवं दहला देने वाली घटना है, यूपी में कानून व्यवस्था की इतनी विकट स्थिति है कि बड़ी से बड़ी वारदात कहीं भी अंजाम दी जा रही है, सभी यात्रियों की सलामती की प्रार्थना! एक्शन में आए सरकार, सुनिश्चित हो सभी की सकुशल वापसी.
रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई
No Comments: