लखनऊ (यूपी) : उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को लखनऊ की सभी सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए।
पार्टी की जिला अध्यक्ष वैभव महेश्वरी ने 19 वार्डो से अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया। उन्होने कहा कि आप साफ नीयत और वादों के साथ इस चुनाव में आ रही है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य के मुद्दों पर दिल्ली की जनता को राहत पहुंचाई है।
उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि दिल्ली की तरह यूपी में भी आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के मुद्दों पर बेहतरीन काम करेगी और ग्रामीण इलाकों में सिंचाई की समस्या, खाद की समस्या को भी दूर करेगी ।
No Comments: